नमस्कार,
यहाँ इस ब्लॉग पर मैं आप सभी के ज्ञान वर्धन हेतु अपने आस पास की बिखरी कड़ियों को, जिन्हें की आप सामान्यतया सरसरी नज़रों से देखते हुए निकल जाते हैं, प्रस्तुत कर रहा हूँ |
इन जानकारियों का उद्देश्य इतना है की ये केवल प्रतियोगी परीक्षाओं और निबंध के दायरे से निकल कर आम आदमी यानी 'मांगो पीपुल' के बीच तक पहुंचे, और इन बातों को आप कहेंगे वो भी बिलकुल उसी तरह जैसे आजकल आप 'जिन्ना-जसवंत' और 'पाकिस्तान' से लगायत अमेरिका और अपने पास पड़ोस तक की हर बड़ी-
छोटी खबर को कहते हैं | क्योकि मुझे इस बात का भली-भाँती भान है की ब्लॉग की सैर करने वाले आप लोगों की बातों को 'मैंगो पीपुल' जरूर गौर से सुनेगा..और समझेगा |
बस जरूरत है एक शुरुआत की..तो क्या आप तैयार हैं???
मुझे विश्वास है की आप मुझे निराश नहीं करेंगे |
1 comment:
भाई,
आपकी चिंता जायज है, हम भी फिक्रमंद हैं. हमारी कोशिश कुछ यह है की पढ़ने-लिखने-और दुनिया को समझाने के तरीके और औजार बदलने जरूरी हैं.
हमारी कोशिश पर नज़र डाल कर बताइयेगा की बात आपको जमी या नहीं,
लिंक नीचे है
"देशी भाषाओँ में समाज विज्ञान" पर बातचीत कीजिये. http://samajvigyan.blogspot.com/
पंकज पुष्कर
Post a Comment